उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मचने से चार महिलाएं घायल हो गईं. यह हादसा कथा पांडाल के एंट्री गेट पर अधिक भीड़ और अव्यवस्था के कारण हुआ. घायल महिलाओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, कथा सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे एंट्री गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के दबाव से महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ीं, जिससे भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ के पीछे प्रवेश द्वार पर अव्यवस्था मुख्य कारण रही.
पुलिस और मेडिकल टीम की तैनाती
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई. मेरठ पुलिस ने कहा कि पहले से ही पुलिस बल तैनात था, लेकिन स्थिति संभालने के लिए अन्य थानों की टीमों को भी बुलाया गया. एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में एंट्री गेट पर भगदड़ की स्तिथि बन गयी थी - कुछ महिला घायल #Meerut pic.twitter.com/nNTTpNjgsL
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) December 20, 2024
मेरठ एसएसपी का बयान
मेरठ के एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “भीड़ की अधिकता के कारण यह घटना हुई. राहत की बात यह है कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. पुलिस और वॉलंटियर मिलकर मौके पर व्यवस्था बनाए हुए हैं. हर संभव राहत प्रदान की जा रही है. घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.”
मेरठ
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कथा में भगदड़
प्रवेश करने को लेकर हुई झड़प, भगदड़
भगदड़ में कई लोग घायल
कथा में उमड़ी थी लाखों की भीड़#merrut #मेरठ #प्रदीपमिश्रा pic.twitter.com/1rmghkKR5V
— Shyam Tiwari(Digital media) (@Shyam08312187) December 20, 2024
कथा स्थल पर सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने बड़े आयोजनों में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए भविष्य में विशेष कदम उठाए जाएंगे. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बड़े आयोजनों में भीड़ नियंत्रण और उचित प्रबंधन कितना जरूरी है.