
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में सरेआम चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुए 'साक्षी हत्याकांड' के बाद अब ऐसा ही मामला नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क इलाके से सामने आया है. यहां चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक की हत्या कर दी गई है. वारदात का खौफनाक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो लोग एक युवक पर लगातार चाकू से हमला कर रहे हैं. VIDEO: बदरपुर में शाहबाद डेयरी जैसी वारदात, बीच सड़क लड़के पर चाकू से वार करते रहे दो शख्स, दर्शक बने रहे लोग.
मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, वह राजू पार्क इलाके का रहने वाला था. उसी इलाके के एक निवासी ने बताया कि, "उसका नाम सचिन कुमार है. उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया." बताया जा रहा है उसके शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं.
CCTV में कैद हुई घटना
VIDEO | Caught on Camera: Youth stabbed multiple times in Delhi. More details are awaited. pic.twitter.com/FibVb6dqYZ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2023
यह घटना शाहबाद हत्याकांड के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है, जहां 16 वर्षीय लड़की साक्षी पर कई बार चाकू वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. 28 मई 2023 यानी रविवार की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नाम के एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका साक्षी को चाकू से गोद डाला था. उसने साक्षी पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद हत्यारे ने भारी पत्थर से साक्षी का चेहरा कुचल डाला था.
बड़े भाई ने की छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या
ऐसे ही एक अन्य मामले में दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके में दो भाइयों के बीच आपसी कहासुनी के बाद सोमवार को बड़े भाई ने 25 वर्षीय अपने छोटे भाई की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से देर रात करीब ढाई बजे अनारजीत नाम के एक व्यक्ति के वहां भर्ती होने की सूचना मिली, जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के सीने पर चाकू के हमले और सिर पर चोट के निशान थे.