SSC CHSL Exam Postponed: कोरोना के चलते एसएससी सीएचएसएल परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

बता दें कि आयोग ने कहा कि इस परीक्षा के शेष परीक्षार्थियों के लिए नई परीक्षा की तिथियों का ऐलान कोरोना के स्थितियों को देखते हुए किया जाएगा. ऐसे में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे.

परीक्षा (Photo: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को मद्देनजर रखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 'देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 20 अप्रैल से स्थगित की जा रही है. परीक्षा की न्यू डेट की जानकारी बाद में दी जाएगी.  JEE Exams Postponed: बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब देश में जेईई परीक्षाएं भी स्थगित

बता दें कि आयोग ने कहा कि इस परीक्षा के शेष परीक्षार्थियों के लिए नई परीक्षा की तिथियों का ऐलान कोरोना के स्थितियों को देखते हुए किया जाएगा. ऐसे में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे. एसएससी सीएचएसएल की इस परीक्षा की तारीख एक बार पहले भी बदली जा चुकी है. नए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षा 12 अप्रैल से अलग-अलग शिफ्ट्स में ऑनलाइन मोड पर चल रहे थे. अंतिम परीक्षा 27 अप्रैल को होनी थी. वहीं पश्चिम बंगाल में ये परीक्षाएं 21 और 22 मई 2021 को होनी हैं.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में स्थित विभिन्न सम्बद्ध कार्यालयों में लोवर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों की कुल 4726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. इन रिक्तियों में 158 एलडीसी, जेएसए और जेपीए पदों की हैं; जबकि 3181 रिक्तियां पीए/एसए की हैं और 7 रिक्तियां डीईओ पदों की हैं.

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए वहीं 1,761 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर डेढ़ करोड़ के पार चला गया है. दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

Share Now

\