पटना में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन के घर इनकम टैक्स का छापा
वहीं इस मामले के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि रेखा मोदी उनकी दूर की बहन है और उनका कोई व्यावसायिक और वित्तीय लेनदेन नहीं है
पटना. बिहार के भागलपुर में हुए सृजन घोटाले से जुड़े मसले में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के दफ्तर पर छापे मारे की. इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम के साथ बिहार पुलिस की भी टीम शामिल है. बता दें कि सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. वहीं विपक्ष ने भी सुशील मोदी पर तंज कसना शुरू कर दिया है.
आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सृजन घोटाले में मेरे ख़ुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर IT की छापेमारी हो रही है. सुशील मोदी असली गुनाहगार है। उनके वितमंत्री रहते ही बिहार के वितीय बजट का 2500 करोड़ लुटाया गया। मोदी ने ही सृजन NGO के खाते से अपनी बहन के A/C में करोड़ों ट्रान्स्फ़र करवाया.
इससे पहले भी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लगातार सुशील मोदी पर इस घोटाले में सम्मिलित होने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं इस मामले के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि रेखा मोदी उनकी दूर की बहन है और उनका कोई व्यावसायिक और वित्तीय लेनदेन नहीं है. गौरतलब है कि भागलपुर जिले में सृजन घोटाले में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है.