श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- हालात पर भारत सरकार की नजर, हेल्पलाइन नंबर जारी

श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ट्वीट करके कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर एक के बाद एक आठ जगहों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए. चर्च और होटलों में हुए इन बम धमाकों में अब तक 99 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ट्वीट करके कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि श्रीलंका में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग रहते हैं.

भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट करके कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. दूतावास की ओर से ट्वीट किया गया, 'कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबरे हैं. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ईस्टर संडे पर श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट, चर्च और होटलों में हुए कई धमाके, 99 की मौत, 200 घायल

मदद या किसी जानकरी के लिए भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789. श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं: +94777902082 +94772234176

श्रीलंका में टि्वटर पर विस्‍फोट के बाद की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं. घायलों की संख्या बढती जा रही है. जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है.

Share Now

\