Coronavirus Vaccine Update: रूस की स्पुतनिक-5 फाइजर, मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन से होगी सस्ता

रूस की स्पुतनिक-5 फाइजर, मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन से होगी सस्ता

स्पुतनिक वी वैक्सीन (Photo Credits: File Image)

मॉस्को: दुनियाभर में फैली महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाई गई रूस की स्पुतनिक-5 वैक्सीन (Sputnik-5 Vaccines) की कीमत सरकार को फाइजर और मॉडर्ना से कम पड़ेगी.  दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रविवार को यह जानकारी दी। इस ट्वीट में कहा गया, "फाइजर की घोषित कीमत प्रति खुराक की दर से 19.50 डॉलर (1446.17 रुपये) और मॉडर्ना की कीमत 25 से 37 डॉलर (1854.07-2744.02 रुपये) रखी गई है यानी एक इंसान के हिसाब से इनकी कीमत 39 डॉलर (2892.34 रुपये) और 50 से 74 डॉलर (3708.13-5488.04 रुपये) बैठेगी.

हर इंसान को स्पुतनिक-5, फाइजर और मॉडर्ना के दो खुराक की जरूरत होगी। स्पुतनिक-5 की कीमत इनसे कहीं अधिक कम होगी. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के एक प्रवक्ता के हवाले से तास समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, रूसी वैक्सीन की कीमत अगले हफ्ते सार्वजनिक की जाएगी. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: फाइजर कंपनी को COVID19 वैक्सीन के लिए चाहिए आपात अनुमति

बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण से पहले जब स्पुतनिक-5 को आधिकारिक तौर पर पंजीकृत किया गया, तो रूस अगस्त में कोविड-19 की वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला यह पहला देश बन गया.

Share Now

\