शिरड़ी. महाराष्ट्र के शिरड़ी (Shirdi) में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट (Spicejet) का विमान राजधानी दिल्ली से शिरडी (Shirdi) आ रहा था और शिरडी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान यह रनवे से आगे निकल गया. हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. लैंडिग के दौरान इस चूक के बाद रनवे को कुछ देर के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सोमवार शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है.
दुर्घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्पाइस जेट (Spicejet plane) हादसे की जांच कर रहा है. विमान में हादसे के वक्त 120 यात्री सवार थे. सभी दिल्ली से शिरडी साईं दर्शन के लिए आये हैं. यह भी पढ़े-गुस्साए यात्री ने आरामदायक सीट नहीं होने पर स्पाइसजेट की फ्लाइट में किया हंगामा, फाड़ी सीट
Maharashtra: Close shave for Spicejet passengers at Shirdi airport as Spicejet SG946 from Delhi to Shirdi overshot the runway. All passengers safe. Shirdi Airport Director Deepak Shastri says as rescue operation is underway the runway has been closed temporarily pic.twitter.com/G8VZZPrM82
— ANI (@ANI) April 29, 2019
स्पाइस जेट (Spicejet) ने एक बयान जारी कर कहा है कि बोईंग 737, विमान संख्या 945 के लैंडिग में हुई चूक का पता लगाया जा रहा है. इसके तुरंत बाद स्पाइस जेट ने बयान जारी कर कहा कि विमान में सवार सभी लोग और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है.
आपको बताना चाहते है कि शिरडी (Shirdi) एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां 19वीं सदी में बने साईं बाबा का विशाल मंदिर है. देश ही नहीं विदेशों से लोग यहां दर्शन करने आते हैं. शिरडी एयरपोर्ट का उद्धाटन वर्ष 2017 में ही हुआ था.
गौरतलब है कि पिछले साल जून में मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के परिसर में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी.