MP बिजली विभाग का खास ऑफर, अब घर बैठे ऐसे हो सकेगी कमाई, जानें- कैसे बना सकते है Easy Money

मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घर बैठे लोगों को आमदनी बढ़ाने के मकसद से बिजली बिल भुगतान योजना लागू की है, जिसके जरिए बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमाकर कमीशन के तौर पर आय का नया जरिया पैदा किया जा सकता है .

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- pixabay)

भोपाल, 23 जुलाई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घर बैठे लोगों को आमदनी बढ़ाने के मकसद से बिजली बिल भुगतान योजना लागू की है, जिसके जरिए बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमाकर कमीशन के तौर पर आय का नया जरिया पैदा किया जा सकता है . आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के बताया गया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब बेहतर बिजली सेवा देने के साथ्ज्ञ व्यक्ति, एजेंसी, संस्था को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है.

दरअसल कंपनी द्वारा बिजली बिल भुगतान का कार्य एजेंट के रूप में कराने पर निर्धारित कमीशन देने की योजना शुरू की गई है. योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, एजेंसी, संस्था कंपनी के एजेंट के रूप में बिल भुगतान जमा करने का कार्य कर सकती है. योजना के तहत कंपनी द्वारा प्रत्येक एजेंट को बिल भुगतान पर एक निर्धारित दर पर लाभ भी प्रदान किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Bal Gangadhar Tilak Jayanti 2021 Quotes: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 165वीं जयंती, उनके इन प्रेरणादायी विचारों को अपनों के साथ करें शेयर

योजना के तहत कंपनी में पंजीकृत व्यक्ति, एजेंसी, संस्था को कंपनी के निष्ठा पोर्टल या निष्ठा मोबाइल एप पर एजेंट के रूप में बिजली बिलों का भुगतान कराना होगा. कंपनी द्वारा राशि पांच हजार तक के बिल भुगतान पर पांच रुपए प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा. जीएसटी का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा.

Share Now

\