उत्तर प्रदेश: सपा नेता आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. इस बार उन्होंने देश में बनाए जा रहे एयरपोर्ट को लेकर एक विवादित बयान दिया है. सपा नेता आजम खान ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश में करोड़ों रुपए लगाकर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, लेकिन इस सरकार को शायद यह नहीं मालूम है कि देश की गरीब जनता हवाई जहाज से नहीं बल्कि बसों से सफर करती है. ऐसे में यदि गरीब जनता का पैसा देश में बनाए जा रहे एयरपोर्ट पर न खर्च करके, बस अड्डों पर लगाया जाता तो अच्छा रहता.
सपा नेता आजम खान ने पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों रुपए लगाकर देश में एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. यह एयरपोर्ट सिर्फ रईसों और पूंजीपतियों के लिए बनाया जा रहा है, ताकि देश को लूटने वाले भगोड़े आसानी से देश से भाग सकें. यह भी पढ़े: राफेल डील को लेकर मचे घमासान पर राहुल गांधी पर बरसे पात्रा, कहा- PAK और राहुल का एक लक्ष्य- ‘मोदी हटाओ’
हवाई अड्डों को लेकर आजम खान ने कसा तंज, कहा- भगोड़ों को भागने में आसानी होगी@samajwadiparty@BJP4Indiahttps://t.co/bwsmaVY90I
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) September 25, 2018
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने इस दौरान राफेल मामले पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उसे तो लोग अब रखेल कह रहे हैं. राफेल का मुद्दा अब किसी एक व्यक्ति, किसी राजनीतिक पार्टी का मुद्दा नहीं रह गया है. यह एक सौ 35 करोड़ देशवासियों का सवाल बन गया है, जो इस सौदे को लेकर जबाब चाहती है. यह भी पढ़ : दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से लोगो को मिली बड़ी राहत, मौसम हुआ सुहाना
इस दौरान आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की सरहद पर सेना के जवान मारे जा रहे हैं, उसको कैसे रोका जाए और राफेल की डील में सरकारी संस्था को हटाकर एक पूंजीपति के साथ यह करार कैसे किया गया. आम जनता मोदी सरकार से इसको लेकर ही कुछ चंद सवाल पूछ रही है, जिन सवालों का उन्हें जबाब देना चाहिए, लेकिन वो जबाब नहीं दे रहे हैं.