लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की जांच रिपोर्ट को लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंप दी है. वहीं इस रिपोर्ट को अब सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर में भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव को मिले सरकारी बंगले 4- विक्रमादित्य मार्ग में हुई तोड़फोड़ के बाद जांच में पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों ने 266 पेज की इस रिपोर्ट तैयार किया है. जिसमें नुकसान का आकलन तकरीबन 10 लाख के करीब किया गया है.
रिपोर्ट में टाइल्स, बैडमिंटन कोर्ट, साइकल ट्रैक, किचन, बाथरूम, लॉन, टाइल्स, एसी स्विच बोर्ड, किचन, नल की टोटियां सेनेटरी वेयर समेत कई जगह टूट-फूट सही पाई गई है. बता दें कि इसका बकायदे वीडियोग्राफी कराकर उसकी सीडी भी रिपोर्ट के साथ भेजी गई है. वहीं यूपी की सरकार अब अखिलेश यादव को इस नुकसान के बाद रिकवरी नोटिस कभी भी भेज सकती है.
गौरतलब हो कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 3 जून को 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला खाली कर दिया था और 9 जून को इसकी चाभियां राज्य सम्पत्ति विभाग को दे दी. लेकिन जब विभाग की टीम बंगले के अंदर गई तो वहां का हाल देखकर दंग रह गई. बंगले में टाइल्स उखाड़ने से लेकर एसी स्विच तक निकाल लिए गए थे. कई जगहों पर पानी की टोटी तक को निकाल लिया गया था. जिसके बाद अखिलेश की खूब किरकिरी हुई थी.