Sonia Gandhi File Nomination For RS Polls: सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ राजस्थान विधानसभा पहुंचीं.
जयपुर, 14 फरवरी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थे. सोनिया के आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी थी. सोनिया गांधी के साथ तीन और नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया.
इनमें हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा खाली की गई सीट से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी है. जयपुर में उनके और टीम के स्वागत के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी के राज्यसभा में आने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. यह भी पढ़ें : एमएसपी पर किसानों से झूठ बोला गया, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस
डोटासरा ने कहा, "यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है." डोटासरा के बाद नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बात की. सभी नेताओं ने गांधी परिवार का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं के ऊंचे मनोबल की बात कही.