Alibaug 10th Student: बेटे को 10वीं में मिले 50 प्रतिशत मार्क्स, ख़ुशी में परिजनों ने जेसीबी में चढ़ाकर निकाला जुलुस,अलीबाग के उरण की घटना -Watch Video
Alibaug 10th Student: दसवी का रिजल्ट जारी हो चूका है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को और उनके माता -पिता को अलग ही ख़ुशी हो रही है. लेकिन कुछ विद्यार्थियों के परिजनों ने हद से ज्यादा उत्साह दिखा दिया. अलीबाग के उरण में एक 10वीं क्लास के विद्यार्थी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उसके परिजनों ने उसे जेसीबी में बैठाकर उसका स्वागत किया.
Alibaug 10th Student: दसवी का रिजल्ट जारी हो चूका है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को और उनके माता पिता को अलग ही ख़ुशी हो रही है. लेकिन कुछ विद्यार्थियों के परिजनों ने हद से ज्यादा उत्साह दिखा दिया. अलीबाग के उरण में एक 10वीं क्लास के विद्यार्थी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उसके परिजनों ने उसे जेसीबी में बैठाकर उसका स्वागत किया और जुलुस निकाला. लेकिन आश्चर्य की बात यह है की इस विद्यार्थी को केवल 50 प्रतिशत ही मार्क्स मिले है. बेटे के इस जुलुस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ इस लड़के का नाम सार्थक नारंगीकर है और वो उरण का रहनेवाला है. यह भी पढ़े :Maharashtra Board SSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 95.81 प्रतिशत छात्र हुए पास, mahresult.nic.in पर देखें रिजल्ट
देखें वीडियो :
सार्थक जब दसवी में था तो हमेशा मोबाइल में ही रहता था, पढ़ाई नहीं करने के कारण उसके दोस्तों ने उससे तू फेल होगा , ऐसी शर्त लगाई थी. लेकिन उसने अपने दोस्तों से कहा था की ,' वो पास होगा. इसके साथ सार्थक ने दोस्तों से यह भी कहा था की ,' केवल पास ही नही फर्स्ट क्लास में वो पास होकर दिखाएगा. जिसके बाद 27 मई यानी आज 10वीं का रिजल्ट आने के बाद सार्थक को 50 प्रतिशत मार्क्स मिले है. आखिकार मित्रों को दिखाने के लिए सार्थक के परिजनों ने ढोल बाजे के साथ जेसीबी में उसे चढ़ाकर उसकी सफलता का जुलुस निकाला और ख़ुशी व्यक्त की.