जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार, सोमवार को बर्फबारी होने के आसार- बढ़ेगी ठंड

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में कठोर सर्दियों की अवधि चिल्लई कलां के बीच शीतलहर पड़ना जारी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 26 दिसम्बर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में कठोर सर्दियों की अवधि चिल्लई कलां के बीच शीतलहर पड़ना जारी है. शनिवार को मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में द्रास और जोजिला सहित दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य इलाकों में रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की बात कही है.

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस (Sonam lotus) ने कहा, "दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 24-36 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है."उन्होंने कहा, "कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बर्फबारी खासकर ऊंचे पहाड़ी इलाकों और लद्दाख के द्रास, जोजिला क्षेत्र में 27 से 28 तारीख तक होने की संभावना है." यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के वोटों की गिनती आज, खिलेगा कमल या गुपकार की होगी फतेह

'चिल्लई कलां' की 40 दिनों की लंबी अवधि 31 जनवरी को समाप्त होगी. श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.7, पहलगाम में शून्य से 4.5 और गुलमर्ग में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.8, कारगिल में शून्य से 17.4 और द्रास में शून्य से 22.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कटरा और रियासी के बीच बन रहा है देश का पहला आर्च रेल ब्रिज, निर्माण कार्य जोरों पर

जम्मू शहर में 5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.7, बटोत में 2.0, बनिहाल में शून्य से 1.8 और भदरवाह में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Share Now

\