Punjab: पिछली सरकार को अस्थिर करने में कांग्रेस और आप की भूमिका की जांच करे एसआईटी- मजीठिया
शिरोमणि अकाली दल ने कोटकापुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल से बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार को “बदनाम और अस्थिर करने की साजिश” में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की कथित भूमिका की जांच करे.
चंडीगढ़, 25 जून : शिरोमणि अकाली दल ने कोटकापुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल से बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार को “बदनाम और अस्थिर करने की साजिश” में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की कथित भूमिका की जांच करे.
वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा कि साजिश में शामिल सभी लोगों की नार्को जांच होनी चाहिए जिससे उनका छिपी हुई भूमिका का पता चल जाएगा. यह भी पढ़ें : Throwback: Milind Soman ने शेयर की अपनी बरसों पुरानी तस्वीर, एक्टर को पहचान पाना है मुश्किल
मजीठिया ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं और आम आदमी पार्टी के उनके छिपे हुए साथियों की नार्को जांच होनी चाहिए जिससे इस सच का पता चल सके कि उन्होंने तत्कालीन सरकार को अस्थिर करने की साजिश में क्या भूमिका निभाई थी.