सायन फ्लाईओवर मरम्मत कार्य के चलते आज रहेगा बंद, मुंबई पुलिस की अपील ट्रैफिक से बचने के लिए दूसरे रास्तों का करें इस्तेमाल
सायन फ्लाईओवर (Photo Credits: Twitter/@yogendra73)

मुंबई के फ्लाइओवर ब्रिजों में सायन फ्लाइओवर (Sion flyover) सबसे व्यस्त फ्लाइओवर में से एक हैं. इस ब्रिज पर प्रतिदिन लाखों गाड़ियां रात- दिन गुजरती है. जिसका समय पर मरम्मत भी होता रहा है. इस बीच इस ब्रिज का मरम्मत चल रहा है. जिसके चलते यह फ्लाइओवर सोमवार को बंद रहेगा. क्योंकि इस ब्रिज पर चलने वाला काम मंगलवार 18 फरवरी सुबह तक चलेगा. ऐसे में मुंबई और आस-पास के रहने वाले लोग सोमवार को ट्रैफिक से बचना चाहते हैं तो किसी दूसरे रास्ते का इस्तेमला करे. ताकि वे ऑफिस या फिर जहां कहीं भी जा रहें हो समय पर पहुंच सके. ट्रैफिक में लोग ना फंसे इसको लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

फ्लाइओवर ब्रिज सोमवार को बंद रहेगा. इसको लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से एक ट्वीट किया है. जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि उन्हें एमएसआरडीसी (MSRDC) की तरफ से जानकारी मिली है कि सायन फ्लाइओवर का चल रहे मरम्मत का काम 18 फरवरी सुबह तक चलेगा. इसलिए यह ब्रिज सोमवार को भी बंद रहेगा.  ऐसे में मुबई पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग ट्रैफिक  से बचने के लिए किसी दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करे. दरअसल फ्लाईओवर के मरम्मत का काम पिछले हफ्ते 14 फरवरी से चल रहा है और इस दौरान ब्रिज के बेयरिंग बदलने का काम किया जा रहा है. यह भी पढ़े: मुंबई: सायन सर्कल फ्लाइओवर 1 दिसंबर से चार महीने के लिए रहेगा बंद, ये है कारण

 ट्रैफिक को लेकर मुंबई पुलिस की एडवाइजरी:

बता दें कि यह फ्लाइओवर 1135.30 मीटर लंबा हैं जो  29 पिलर पर खड़ा हुआ है जिसमें  170 बेअरिंग का इस्तेमाल हुआ है. वर्ष 2017 में आईआईटी बॉम्बे ने फ्लाइओवर की स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था. जिस रिपोर्ट में फ्लाइओवर के बेयरिंग बदलने की बात कही गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने फ्लाइओवर पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. इसलिए इस ब्रिज पर मौजूदा समय में बड़ी गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाता है. सिर्फ केवल हल्के वाहनों को ही जाने की अनुमति है और बीच- बीच में फ्लाइओवर को बंद कर बेयरिंग बदलने का काम किया जा रहा है.