देश की खबरें | नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गेसूपुर गांव में रहने वाले एक दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसका शव खेत में मिला है . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देश की खबरें | नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नोएडा, 21 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना जारचा (Jarcha) क्षेत्र के गेसूपुर (Gesupur) गांव में रहने वाले एक दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसका शव खेत में मिला है . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बर्तन दुकानदार अफजल (45) मंगलवार की रात उसने अपने घर वालों से कहा कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और थोड़ी देर में लौटकर आएगा.

उन्होंने बताया कि जब देर तक अफजल घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सुबह गेसूपुर (Gesupur) गांव के रहने वाले उदयवीर सिंह के खेत में उसका शव मिला है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े: पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने आदिवासी की हत्या की.

डीसीपी (D.C.P) ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि दुकानदार के मोबाइल फोन के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. उसे किसी ने फोन करके घर से बुलाया था.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Noida Shocker: गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Viral Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसायटी में पालतू कुत्ते के हमले से बचने की कोशिश में महिला कॉरिडोर से 20 फीट नीचे गिरी; हालत गंभीर

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धुआंधार बारिश, IMD ने लखनऊ समेत इन शहरों के लिए जारी किया अलर्ट

Delhi NCR Rain Today दिल्ली-NCR में आंधी के साथ भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

\