Shopian Encounter: शोपियां एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, सर्च ऑपरेशन जारी

इससे पहले रविवार शाम को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद रविवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के चेक सादिक इलाके में आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर इशफाक डार (Ishfaq Da) उर्फ अबू अकरम (Abu Akram), जो 2017 से सक्रिय था, को मार गिराया कर दिया गया." Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आंतकियों को किया ढेर

इससे पहले रविवार शाम को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद रविवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. आईजी पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है.

Share Now

\