शिवसेना का बड़ा हमला: फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को बताया कश्मीर के असली दुश्मन

शिवसेना ने कश्मीर ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को कश्मीर का असली दुश्मन बनाया हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में पाकिस्तान को सबक सिखाने कि बात का जिक्र करते हुए इन्हें भी सबक सिखाने की बात कही है. कश्मीर का पाकिस्तान की वजह से कम इनकी वजह से ज्यादा नुकसान हो रहा है.

शिवसेना ने साधा निशाना ( फोटो क्रेडिट - PTI )

मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर कश्मीर मसले को लेकर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती निशाना साधा है. शिवसेना ने कश्मीर ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को कश्मीर का असली दुश्मन बनाया हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में पाकिस्तान को सबक सिखाने कि बात का जिक्र करते हुए इन्हें भी सबक सिखाने की बात कही है. कश्मीर का पाकिस्तान की वजह से कम इनकी वजह से ज्यादा नुकसान हो रहा है.

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के प्रश्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर निराशा प्रकट की थी और कहा था कि राज्य में चुनाव कराने में असामान्य देरी देश में संघवाद को तबाह करने जैसा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि मोदी सरकार पुराने जख्मों को भरने के बजाय केंद्र जम्मू एवं कश्मीर का एक और जज्बाती बंटवारा थोप रही है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में हाफिज सईद पर कसा शिकंजा, आतंक के लिए पैसा जुटाने का मामला दर्ज

गौरतलब हो शिवसेना जम्मू कश्मीर के मसले को लेकर लगातार सरकार से ठोस कर्रवाई करने की मांग कर रही है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना के तेवर सख्त हो गए हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को दोबारा अपने 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करने गए थे.

शिवसेना का कहना है कि कहना है कि मोदी सरकार एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण का वादा कर बहुमत से सत्ता में आ गई है। अब केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है, तब राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है.

Share Now

\