Congress's Kamal Nath On CM Shivraj Chouhan: शिवराज को 18 साल बाद आई बहनों की याद- कमलनाथ
Photo Credits: PTI

भोपाल, 25 जुलाई: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली बहना योजना' को लेकर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि जिनके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान होता, वह 18 साल तक प्रतीक्षा नहीं करते. यह भी पढ़े: Kamal Nath On Shivraj Singh Chouhan: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा- शिवराज सिंह चौहान हर 10 माह में करते हैं 1 लाख रोजगार देने का एलान

दरअसल, कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में बनी सौदेबाजी की सरकार आजकल हर बात में सौदेबाजी कर रही है 18 साल की सरकार में जिन लोगों को बहनों की याद नहीं आई और प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में बदतर स्थिति में पहुंचता गया, वैसे लोग आजकल बहनों की बात कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब स्पष्ट घोषणा कर दी कि कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1,500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा इसके बाद अपना पाप धोने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं जिनकी नियत नारी सम्मान की होती है, वह 18 साल तक प्रतीक्षा नहीं करते न सम्मान करने में मोलभाव करते हैं शिवराज जी 'लाडली' बहनों के लिए योजनाएं नहीं ला रहे। बल्कि, अपने पाप धो रहे हैं। महिलाओं को हक, अधिकार और सम्मान कांग्रेस ने दिलाई थी.