Shivaji Statue Collapses in Maharashtra: नीलेश राणे ने मालवण में शिवाजी महाराज की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का किया निरीक्षण

महाराष्ट्र के मालवण में लगी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पूर्व सांसद नीलेश राणे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिर से जल्द ही नई प्रतिमा तैयार की जाएगी.

Nilesh Rane (img: tw)

मालवण (महाराष्ट्र), 27 अगस्त : महाराष्ट्र के मालवण में लगी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पूर्व सांसद नीलेश राणे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिर से जल्द ही नई प्रतिमा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. राणे ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की.

राणे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इसे जल्द तैयार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राणे ने इस मुद्दे पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी ने राजनीति की है. जो कुछ घटनाएं हुई हैं, वह एक गुस्सा है. मैं उसको गलत नहीं समझता. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भगवान हैं और अगर ऐसा कुछ होता है तो गुस्सा आना स्वाभाविक है. इसमें अगर किसी ने रिएक्शन दिया है, तो मैं मानता हूं कि इसमें कुछ गलत नहीं है.” यह भी पढ़ें : Bihar Shocker: बिहार में चोरी के आरोप में युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को तेज हवाओं के कारण ढह गई. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2023 को किया था. प्रतिमा के ढहने के बाद विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. भारतीय नौसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, क्योंकि यह प्रतिमा पिछले साल नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण की गई थी.

Share Now

\