Meet Shiva Chauhan: सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में देश की रक्षा करेंगी कैप्टन शिवा चौहान, कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Fire and Fury Corps) की कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) ने सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है. कैप्टन शिवा की इस उपलब्धि की चर्चा पूरे देश में हो रही है और उनकी मिसाल दी जा रही है. भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में जानकारी दी है. Project Zorawar: भारत को अब नहीं किसी की जरुरत, खुद बनाएगा हल्के वजन वाले 354 टैंक, रक्षा क्षेत्र का हो रहा स्वदेशीकरण.

ट्वीट में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट है.

यहां देखें तस्वीरें

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की तरफ से दो तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इसमें आप कैप्टन शिवा को देख सकते हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन दोनों तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह क्षेत्र कितना दुर्गम है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बोर्ड पर ‘वेलकम टू कुमार पोस्ट’ लिखा हुआ है. साथ ही इसमें समुद्र तल से पोस्ट की ऊंचाई भी बताई गई है, जो 15632 फीट है. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में सेना के 10 अधिकारी मौजूद हैं, जिसमें एक कैप्टन शिवा भी हैं. पीछे तिरंगा भी देखा जा सकता है.