शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव का किया स्वागत , बताया ऐतिहासिक दिन

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल शिवसेना ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया

प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

मुंबई: केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल शिवसेना ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया. शिवसेना ने इसे देश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray ) ने एक बयान में कहा, "भारत के लिए ऐतिहासिक दिन. अनुच्छेद 370 खत्म, तथा जम्मू एवं कश्मीर अब वास्तव में भारत का हिस्सा." वहीं उद्धव ठाकरे ने सरकार के इस फैसले को दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे के सपना को पूरा होने को लेकर बताया है

उन्होंने कहा, "राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा नहीं नागरिकों द्वारा तय किए जाने वाले एक सुरक्षित, विकासोन्मुख और स्वच्छंद जम्मू एवं कश्मीर का रास्ता तैयार." एक अधिकारी ने कहा कि शिवसेना ने सोमवार को ही दादर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाने की योजना बनाई है. महाराष्ट्र तथा केंद्र में सत्ता में सहयोगी पार्टी लंबे समय से अनुच्छेद 370 हटाने की समर्थक रही है.

Share Now

\