Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad Video: शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने मुंबई के आकाशवाणी विधायक हॉस्टल की कैंटीन में एक कर्मचारी को कथित तौर पर खराब दाल और चावल परोसने के लिए सरेआम पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है. शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) ने इस वीडियो को साझा कर महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "शाह सेना के विधायक संजय गायकवाड़ को मिलिए. पिछले साल उन्होंने राहुल गांधी की जीभ काटने के लिए 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अब वे एक गरीब, असहाय कैंटीन कर्मचारी की पिटाई करते दिख रहे हैं. लेकिन क्योंकि वे बीजेपी के सहयोगी हैं, कोई टीवी न्यूज आउटलेट इस पर हंगामा नहीं कर रहा. पिटाई का यह वीडियो 8 जुलाई का बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Sanjay Gaikwad On Rahul Gandhi Video: ‘राहुल गांधी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के विवादित बया पर मचा बवाल
संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा
Meet Shah Sena’s MLA Sanjay Gaikwad. Last year he had threatened&announced 11 lakh rupees to anyone who cuts off Sh. Rahul Gandhi’s tongue. Now the man is seen beating up a poor helpless canteen worker. But wait no news TV outrage here since its a BJP ally pic.twitter.com/XVwnEzJFSU
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 9, 2025
संजय गायकवाड़ ने अपने बचाव में किया ये दावा
वीडियो वायरल होने के बाद गायकवाड़ ने अपने बचाव में दावा किया कि कैंटीन में परोसी गई दाल बासी और बदबूदार थी, जिसके कारण उन्हें उल्टी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कई बार खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा. गायकवाड़ ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानमंडल के चालू मॉनसून सत्र में उठाएंगे.
वहीं आगे गायकवाड़ ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, लेकिन मैं एक योद्धा भी हूं. अगर कोई हिंदी, मराठी या अंग्रेजी नहीं समझता, तो मुझे शिवसेना स्टाइल में जवाब देना पड़ता है. मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है
गायकवाड़ इससे पहले भी विवादों में रहे हैं
यह पहली बार नहीं है जब संजय गायकवाड़ विवादों में आए हैं. पिछले साल सितंबर 2024 में, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण व्यवस्था पर दिए गए बयान के खिलाफ उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसको लेकर राजनीति में बवाल मच गया था और बुलढाणा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.













QuickLY