चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के एक नेता ने सोमवार को यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राजनीतिक करियर का अंत उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रिय राजनीति में आने के साथ लिख गया है. प्रियंका गांधी के लखनऊ में पहले रोडशो पर प्रतिक्रिया देते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने मीडिया से कहा, "आज भोग पाई गया है राहुल गांधी जी दा यानी राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का अंत लिख गया है."
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनने के बाद प्रियंका लखनऊ में पहला रोडशो कर रही हैं. मजीठिया ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजनीति में लाकर कांग्रेस पार्टी ने खुद राहुल गांधी की असफलता को स्वीकार कर लिया है. मजीठिया केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के छोटे भाई हैं.पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मजीठिया ने कहा, "कांग्रेस ने इसे खुद स्वीकार किया है कि राहुल असफल रहे हैं और उनकी पार्टी में चीजें काम नहीं कर रही हैं. इसलिए वह अब अपनी बहन को लाए हैं." यह पढ़े: प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा सोमवार से, पार्टी के कार्यकर्ता भव्य तरीके से करेंगे
उन्होंने कहा, "इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस फैसला कर सकती है कि किसे आगे बढ़ाना है. चाहे यह राहुल गांधी हो, या सोनिया गांधी या रॉबर्ट वाड्रा, हमें इससे कुछ नहीं लेना-देना है."