शिमला से 'श्यामला' करने पर बोले CM जयराम, कहा प्रस्ताव आया था लेकिन नाम नहीं बदला जा रहा है
इलाहाबद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद खबर थी कि शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' किया जाएगा. लेकिन इस शहर के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान आया है कि उनके पास शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' कंरने को लेकर लोगों का प्रस्ताव जरूर आया था
शिमला: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद खबर थी कि शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' किया जाएगा. लेकिन इस शहर के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान आया है कि उनके पास शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' कंरने को लेकर लोगों का प्रस्ताव जरूर आया था. फिलहाल इस शहर का नाम बदला नहीं जा रहा है.
शिमला शहर का नाम बदलने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों की तरह से सरकार के पास इस तरह का प्रस्ताव जरूर आया था. लेकिन वे इस शहर का नाम नहीं बदल रहे हैं. यदि लोग उनके पास किसी भी प्रकार का प्रस्ताव को लेकर आतें है तो उसे स्वीकार करना उनका काम है. यह भी पढ़े: इलाहाबाद के बाद अब बदलेगा शिमला का नाम, बीजेपी ने किया इस अभियान का समर्थन
बता दें कि एक दिन पहले शिमला का नाम बदलकर श्यामला किए जाने के इस अभियान का समर्थन करते हुए बीजेपी नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा था कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के पौराणिक आधार पर नाम थे और उन नामों को एक बार फिर रखने में कोई बुराई नहीं है.
जिसके विरोध में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला का नाम बदलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि शिमला का नाम बदलने का औचित्य ही नहीं बनता है. शिमला ऐतिहासिक नाम है और इसका नाम कभी भी श्यामला नहीं था