शिमला: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद खबर थी कि शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' किया जाएगा. लेकिन इस शहर के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान आया है कि उनके पास शिमला का नाम बदलकर 'श्यामला' कंरने को लेकर लोगों का प्रस्ताव जरूर आया था. फिलहाल इस शहर का नाम बदला नहीं जा रहा है.
शिमला शहर का नाम बदलने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों की तरह से सरकार के पास इस तरह का प्रस्ताव जरूर आया था. लेकिन वे इस शहर का नाम नहीं बदल रहे हैं. यदि लोग उनके पास किसी भी प्रकार का प्रस्ताव को लेकर आतें है तो उसे स्वीकार करना उनका काम है. यह भी पढ़े: इलाहाबाद के बाद अब बदलेगा शिमला का नाम, बीजेपी ने किया इस अभियान का समर्थन
Let me make it clear that the government is not considering proposal to rename Shimla as Shymala. We had received a suggestion to rename Shimla and it is our duty to hear all suggestions: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur pic.twitter.com/Tm4D1AIZ5A
— ANI (@ANI) October 22, 2018
बता दें कि एक दिन पहले शिमला का नाम बदलकर श्यामला किए जाने के इस अभियान का समर्थन करते हुए बीजेपी नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा था कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के पौराणिक आधार पर नाम थे और उन नामों को एक बार फिर रखने में कोई बुराई नहीं है.
जिसके विरोध में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला का नाम बदलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि शिमला का नाम बदलने का औचित्य ही नहीं बनता है. शिमला ऐतिहासिक नाम है और इसका नाम कभी भी श्यामला नहीं था