Ex-CBI Director Ashwani Kumar Found Dead: पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्विनी कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उनके शिमला आवास से बरामद, खुदकुशी की आशंका
पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने शिमला में अपने घर में खुदकुशी कर ली है. कुमार डीजीपी और सीबीआई के प्रमुख भी रह चुके हैं. शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्विनी कुमार अपने आवास पर फंदे से लटके पाये गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
शिमला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पूर्व डायरेक्टर एवं मणिपुर और नगालैंड के राज्यपाल रह चुके अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शिमला निवास स्थान से बुधवार को बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी की है. घटना के बाद मौके वारदात पर पहुंचे शिमला (Shimla) के एसपी मोहित चावला (Mohit Chawla) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व राज्यपाल कुमार का शव शिमला स्थित उनके निवास स्थान पर घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद उनके शव को बरामद किया गया और प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा हैं
घटना के बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. पुलिस की माने तो घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं. खुदकुशी की इस घटना से हर कोई स्तब्ध हैं. यह भी पढ़े: बेंगलुरु में IAS अधिकारी बी.एम. विजयशंकर ने की खुदकुशी, घोटाला ममाले में हो चुके थे गिरफ्तार
बता दें कि सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से लेकर जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें सीबीआई का प्रमुख बनाया गया. इस पद पर वे 2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010 तक रहे. इसके बाद उन्हें मणिपुर और नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इस पद पर वे जुलाई 2013 से दिसंबर 2013 तक रहे.