Rajasthan: वैक्सीन का खौफ, पेड़ से नहीं उतर रहा था चरवाहा, स्वास्थ्य कर्मी ने पेड़ पर चढ़ कर लगाया टीका
राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पशुपालक (Shepherd) ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया. पढ़िए फिर इसके बाद क्या हुआ.
जालोर, 26 दिसंबर : देश में जहांं एक तरफ तेजी से टीकाकरण (Vaccination) से चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ अभी भी कुछ लोग वैक्सीन (Vaccine) लेने से हिचक रहे हैं. टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां (Fear of vaccine) पाले बैठे लोगों की वजह से स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले में ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पशुपालक (Shepherd) ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने पेड़ पर चढ़कर उसे टीका लगाया. सांप से खिलवाड़! नागराज को रस्सी बनाकर लड़के ने किया यह काम, Viral Video देख आपकी रूह कांप उठेगी
राजस्थान में टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी अभियान के तहत शनिवार को आहोर क्षेत्र इलाके के रामा गांव में चिकित्सा टीम ने एक चरवाहे सुजाराम को बड़ी मशक्कत से वैक्सीन लगाई. सुजाराम पेड़ पर चढ़ कर चारो की व्यवस्था कर रहा था. तभी वहां स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंच गए. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सुजाराम से पूछा की क्या उसने कोरोना की वैक्सीन ली है. इस पर उसने एक ही टीका लगाये जाने की जानकारी दी.
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सुजाराम से कहा कि अब उसे दूसरी डोज भी लगवा लेनी चाहिए, लेकिन सुजाराम ने वैक्सीन लगवाने साफ इंकार कर दिया और वह पेड़ पर ही चढ़ा रहा और नीचे नहीं उतरा. काफी देर तक उसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह पेड़ पर से उतरने को तैयार ही नहीं हुआ. इसके बाद स्वास्थयकर्मी ने खुद पेड़ पर चढ़ कर सुजाराम को वैक्सीन लगाई.