नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ चुकी हैं. सोमवार शाम उनका विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं. हसीना बांग्लादेश वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं. माना जा रहा है कि शेख हसीना अब नई दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना लंदन जाने की तैयारी कर रही हैं. Bangladesh Crisis: रेल सेवाओं पर भी पड़ा हिंसा का असर, भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें बंद; सीमा पर हाई अलर्ट.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंग्लैंड की सरकार से शरण मांगी है. जानकारी के मुताबिक अब नई दिल्ली से शेख हसीना के लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं. हालांकि शेख हसीना को शरण देने के संबंध में ब्रिटेन की तरफ से कुछ साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हसीना फिलहाल भारत में ही रुकेंगी.
द हिंदू ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ब्रिटेन से अपने लिए और अपनी बहन के लिए शरण का अनुरोध किया है.
शेख हसीना हिंडन एयर बेस पर उतरीं
1/ Former Bangladesh PM Shiekh Hasina lands at Hindon air base near Delhi. She left from a @BD_Air_Force base in Kurmitala on a military transport plane approximately 02.25 hours local time after taking a military chopper on standby at her residence. pic.twitter.com/eq5eZntaL1
— Zia Haq (@ziahaq) August 5, 2024
शेख हसीना सरकार का तख्तापलट
दरअसल, बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर सरकार विरोधी प्रचंड प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है. यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनकारी हसीना के आधिकारिक आवास की ओर कूच कर गए. वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने देश के सभी दलों की भागीदारी से अंतरिम सरकार के गठन की बात कही है. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी हुए उग्र, ढाका में उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा तोड़ी.
सूत्रों के मुताबिक, इन हिंसक प्रदर्शनों से शेख हसीना की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था. वह प्रदर्शनकारियों के गण भवन पहुंचने से पहले ही देश छोड़कर रवाना हो गईं. इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना विमान से सोमवार शाम करीब 5:30 बजे हिंडन एयरबेस पर पंहुची. यहां एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
बांग्लादेश के सेना प्रमुख चलाएंगे देश
बांग्लादेश के सेना प्रमुख का कहना है, वे अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को संभालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है कि आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने से पहले सेना प्रमुख को अपना इस्तीफा सौंपा.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सेना प्रमुख ने कहा है कि स्थिति को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से बात की जाएगी. इसके साथ ही बांग्लादेश में सेना ने सभी तरह की हिंसा को तुरंत रोकने की सार्वजनिक अपील की है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश से रवाना हुई थीं.