बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, पुरवा हवा ने बढ़ाया तापमान
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पुरवा हवा चलने से वातावरण में आद्र्रता की मात्रा बढ़ गई है, जिससे उमस भरी गर्मी का दौर जारी है...
पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पुरवा हवा चलने से वातावरण में आद्र्रता की मात्रा बढ़ गई है, जिससे उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच, गुरुवार को मौसम साफ है तथा सुबह से ही धूप निकली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में आंशिक आदल छाए रहेंगे जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी वृद्घि दर्ज की जा सकती है.
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अन्य शहरों में, भागलपुर और गया का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो न भूलें इन चीजों को साथ ले जाना
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.