योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान को लेकर शशि थरूर की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, बताया हिन्दू आस्था पर चोट

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा कि तीर्थराज प्रयाग में आस्था के पर्व कुंभ का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मजाक उड़ाया है और अपमान करने का काम किया है. ऐसा बयान देकर कांग्रेस नेता ने आस्था पर्व में शामिल करोड़ों हिन्दुओं का उपहास उड़ाया है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: कुंभ में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के संगम में स्नान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टिप्पणी को करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर आघात करार देते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि इस मामले में राहुल गांधी की चुप्पी से प्रतीत होता है कि ऐसे बयान कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर दिये जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा कि तीर्थराज प्रयाग में आस्था के पर्व कुंभ का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मजाक उड़ाया है और अपमान करने का काम किया है. ऐसा बयान देकर कांग्रेस नेता ने आस्था पर्व में शामिल करोड़ों हिन्दुओं का उपहास उड़ाया है.

उन्होंने कहा कि इस बयान पर राहुल गांधी की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि शशि थरूर को उनका समर्थन प्राप्त है। इस बारे में राहुल गांधी स्थिति स्पष्ट करें।स्मृति ने कहा कि राजनीतिक विरोध करते करते आस्थाओं पर प्रहार करना कितना जायज है. ‘‘ यह बात उस व्यक्ति को स्पष्ट करना चाहिए जो चुनाव आने पर जनेऊ धारण कर लेता है लेकिन आस्था पर चोट पहुंचाये जाने पर चुप्पी साध लेता है.’’ यह भी पढ़े: एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पाप धोने के लिए कुंभ में गंगा स्नान कर रही हैं

उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी की चुप्पी से प्रतीत होता है कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वह फोटो शेयर की, जिसमें वह कई मंत्रियों, साधू-संतों के साथ कुंभ में स्नान करते दिख रहे हैं. इसी फोटो को अपने ट्विटर पर शशि थरूर ने शेयर किया और लिखा- 'गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं. जय गंगा मैया की.

Share Now

\