International Yoga Day 2023: योग दिवस पर कांग्रेस ने पंडित नेहरू को दिया क्रेडिट तो शशि थरूर ने कह दी चुभने वाली बात
कांग्रेस की ओर से योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किए जाने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने जो ट्वीट किया वह शायाद कांग्रेस को पसंद न आए.
नई दिल्ली: देश और दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) मनाया जा रहा है. इस बीच देश में योग की लोकप्रियता को लेकर सियासत शुरू हो गई है. योग दिवस के मौके पर कांग्रेस ने पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर ट्वीट कर उन्हें योग को लोकप्रिय बनाने के लिए धन्यवाद दिया. कांग्रेस ने पूरे पीएम नेहरू की शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है. कांग्रेस ने इस पर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हम पंडित नेहरू का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इसे लोकप्रिय और राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाया.' International Yoga Day 2023: दिल्ली से लेकर लद्दाख और सिक्किम तक सेना के जवानों ने किया योग- Photos and Videos.
कांग्रेस की ओर से योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किए जाने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने जो ट्वीट किया वह शायाद कांग्रेस को पसंद न आए. शशि थरूर ने कहा संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के दौरान उन सभी प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए जिन्होंने योग को पुनर्जीवित और लोकप्रिय बनाया.
शशि थरूर का ट्वीट
शशि थरूर ने ट्वीट किया, वास्तव में! "हमें उनका भी धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने योग को पुनर्जीवित कर लोकप्रिय बनाया. इसमें हमारी सरकार, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय शामिल हैं. इन सभी ने योग का अंतरराष्ट्रीयकरण किया है. मैं दशकों से कहता आ रहा हूं कि दुनियाभर में योग हमारी सॉफ्ट पावर का अहम हिस्सा है. इसे मान्यता मिलने देखना अच्छा लगता है."
बता दें कि दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने की शुरुआत भारत की ओर से की गई थी. योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र -UN की बैठक में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसे UN में शामिल सभी 193 देशों के सदस्यों ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर साल 21 जून के दिन ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाए जाने की घोषणा कर दी गई. तब से वर्ष 2015 से हर साल पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.