शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 1400 अंकों की छलांग- निफ्टी भी 11 हजार 600 के पार
कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर मार्केट के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है. सोमवार सुबह बाजार के खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी के साथ 39,014 पर और निफ्टी 276 अंकों की तेजी के साथ 11,550 पर पहुंच गया.
मुंबई: कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर मार्केट के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है. सोमवार सुबह बाजार के खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी के साथ 39,014 पर और निफ्टी 276 अंकों की तेजी के साथ 11,550 पर पहुंच गया. वहीं दोपहर 12.45 बजे सेंसेक्स 1400 से ज्यादा अंक चढ़कर 39,410 से ऊपर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 410 अंकों की तेजी के साथ 11684 पर कारोबार कर रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 836 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे है. जबकि बढ़ोतरी के बीच 135 शेयर गिरावट में है, वहीं 30 शेयरों में कोई बदलाव नही हुआ. सुबह 09 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 909.18 अंकों की बढ़त के साथ 38923.80 पर, और निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 पर कारोबार कर रहा था. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स बढ़त बनाने वाले प्रमुख शेयर है. जबकि सूचकांकों पर रिलायंस कैपिटल, कॉक्स एंड किंग्स और रूचि सोया के शेयर मुनाफे में नहीं जा सके.
गौरतलब हो कि सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट कर में कटौती समेत अन्य उपाय करने से शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,921 अंक की तेजी दर्ज हुई. यह एक दशक से अधिक में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बढ़त है. इसी के साथ साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 629.63 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़ गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई अन्य कंपनियां रहीं, जिनका बाजार पूंजीकरण बढ़ा है. इसके विपरीत टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईटीसी के पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा.