Bengaluru Shocker: 'क्या मैं तुम्हारे ...स्विगी डिलीवरी बॉय ने कस्टमर से की अनैतिक डिमांड, ग्राहक ने की शिकायत, बेंगलुरु की हैरान करनेवाली घटना
Credit-(Wikimedia Commons)

बेंगलुरु, कर्नाटक: बेंगलुरु में एक बड़ी अजीब घटना सामने आई है, जहांपर डिलीवरी बॉय ने ग्राहक के साथ गंदी बातें की और उससे अजीब डिमांड की. डिलीवरी बॉय की इस डिमांड के बाद ग्राहक शॉक हो गया और उसने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा किया. जानकारी के मुताबिक़ इस युवक को  अपने एक फ्लैटमेट के पास चाबियां भिजवानी थी, क्योंकि वह खुद अपने घर पर था, इसके बाद उसने स्विगी जिनी की हेल्प ली और कुछ ही देर के बाद एक डिलीवरी एजेंट उसके दरवाजे पर पहुंच गया. इसके बाद इस युवक ने चाबियां डिलीवरी बॉय को सौंप दी.

लेकिन इसके बावजूद डिलीवरी बॉय वहां से नहीं गया. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने युवक को ओटीपी मांगा, लेकिन जब युवक ने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें ओटीपी नहीं आया था. इसके बाद और कुछ देर तक वह वही पर खड़ा रहा और इसके बाद डिलीवरी बॉय ने अचानक युवक से कहा कि,' क्या मैं तुम्हारे प्राइवेट पार्ट से खेल सकता हूं. इस बात को सुनते ही युवक हैरान हो गया और इसके बाद इस शख्स को युवक ने नहीं कह दिया. इसके बाद इस घटना की जानकारी युवक ने अपने दोस्तों को भी दी.ये भी पढ़े:Delivery Boy Molest Mumbai Girl: डिलीवरी बॉय ने मुंबई की लड़की के साथ की छेड़छाड़, जबरन हाथ पकडा- घर में भी घुसा

डिलीवरी बॉय की ग्राहक से अश्लील डिमांड 

Swiggy delivery guy sexually harassed me, what should I do next?

byu/potential__wizie inbangalore

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म  रेडिट पर दी जानकारी

इस घटना के बाद युवक काफी शॉक हो गया और काफी देर तक वह सदमे में रहा. इसके बाद युवक ने डिलीवरी बॉय से पैकेज वापस ले लिया.फिर युवक ने स्विगी में शिकायत की.उन्होंने जवाब दिया कि वह व्यक्ति रैपिडो से था क्योंकि जिनी के लिए रैपिडो के साथ उनकी पार्टनरशिप है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है कमेंट

इस ग्राहक ने अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करने के बाद कई लोगों ने डिलीवरी बॉय की आलोचना की है. इसके साथ युवक ने लोगों से सलाह ली है कि क्या वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं. हालांकि रेपिड़ो और स्विगी दोनों ने ही इस डिलीवरी बॉय को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. इस घटना की चर्चा अब पुरे शहर में हो रही है.