गर्मी का मौसम मार्च में ही दस्तक दे चुका है और अप्रैल के साथ-साथ तपिश और बढ़ गई है. अप्रैल और मई का महीने और भी मुश्किलों भरे होने वाला है. देश के अधिकांश राज्यों में गर्म हवाएं यानि लू (Heat Wave) और भीषण गर्मी से हाल बेहाल हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी जारी रहेगी. Heatstroke: गर्मियों में जानलेवा न बन जाए हीट स्ट्रोक, लक्षणों की पहचान कर ऐसे करें बचाव.
आईएमडी के पूवार्नुमान में कहा गया है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति देखी गई.
दक्षिण हरियाणा और दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों और जम्मू डिवीजन, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली में जल्दी राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में जारी भीषण गर्मी और बढ़ने की संभावना है और कम से कम छह दिन में इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान बुधवार को 40 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार तक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.
लू का कहर
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मंगलवार को उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के अधिकांश स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के रतलाम और महाराष्ट्र के वर्धा में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ अलग-अलग स्थानों पर तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो, तो ‘‘लू’’ घोषित की जाती है. आईएमडी के अनुसार, यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो, तो ‘‘गंभीर’’ लू घोषित की जाती है.