चीन को लगेगा झटका: US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया G-7 सम्मेलन में शामिल होने का न्योता, इन मुद्दों पर भी की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- PTI)

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Pres Donald Trump) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए PM मोदी को निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री कार्यालयने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की जैसे दोनों देशों में COVID-19 स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधारों की आवश्यकता. ट्रंप में इच्छा जाहिर की है कि भारत भी G-7 में शामिल हो.

बता दें कि G-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है. अगर अब भारत भी इन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाता है तो चीन को मुंह की खानी पड़ेगी. बता दें कि इस साल अमेरिका G-7 की अगुआई कर रहा है. यह भी पढ़ें:- भारत-चीन सीमा विवाद: US में विदेश मामलों की हाउस कमिटी के चेयरमैन Eliot Engel ने कहा, चीन की आक्रामकता चिंताजनक.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि G-7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर चीन ने अपनी नाराजगी जता चुका है. पिछले सप्ताह चीन भरी प्रतिक्रिया जतायी थी और कहा था कि बीजिंग के खिलाफ किसी गुटबंदी का प्रयास नाकाम साबित होगा. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन के बीच मध्यस्थता को लेकर प्रस्ताव रखने की बात की थी. उस दौरान चीन और भारत में एक बार फिर से सीमा विवाद का मसला उठा था. इस बार भी ड्रैगन भारत पर हावी होना चाहता था. लेकिन उसके सारे मंसूबे फेल हो गए.

Share Now

\