Sensex Update: सेंसेक्स तेजी से उपर, ऑटो शेयरों ने दी रफ्तार

शेयर बाजार में आज प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने जमकर तेजी दिखाई और गुरुवार की सुबह सेंसेक्स ने तेजी पर कारोबार किया.

स्टॉक मार्किट/बीएससी (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 6 मई : शेयर बाजार (Share Market) में आज प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने जमकर तेजी दिखाई और गुरुवार की सुबह सेंसेक्स ने तेजी पर कारोबार किया. बाजार खुलते ही ऑटो और मेटल शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई.

सुबह 10.45 बजे, सेंसेक्स 48,706.58 पर कारोबार कर रहा था, जो 29.03 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 48,677.55 के अपने पिछले बंद भाव से कारोबार कर रहा था. इसने 48,898.68 का इंट्रा-डे हाई और 48,614.11 अंक का निचला स्तर छुआ. यह भी पढ़ें : Sensex Update: सेंसेक्स 400 अंक नीचे पहुंचा, बैंकिंग शेयरों में भी आई गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50, 14, 646.60 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 28.75 प्वाइंट या 0.2 फीसदी ज्यादा था. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त टाटा स्टील, बजाज ऑटो और एचडीएफसी को हुई, जबकि प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक थे.

Share Now

\