मुंबई, 21 अगस्त : भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुले. सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 35 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,766 और निफ्टी 2 अंक की गिरावट के साथ 24,696 पर था.
बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1462 शेयर हरे निशान में और 654 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में दबाव बना हुआ है. निफ्टी बैंक 116.60 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,686 पर है. एनएसई इंडेक्स में बैंकिंग के अलावा आईटी, फिन सर्विस, रियल्टी और सर्विस सेक्टर में गिरावट है. मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और मीडिया हरे निशान में हैं. यह भी पढ़ें : Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, नेस्ले, आईटीसी, एचयूएल, सनफार्मा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और एमएंडएम टॉप लूजर्स हैं.
बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय बाजारों में अच्छे संकेत मिल रहे हैं. महंगे हो चुके डिफेंस और रेलवे के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. वहीं, सस्ते और सही वैल्यूएशन पर मिल रहे फाइनेंस के शेयरों में तेजी है. यह बाजार के लिए काफी अच्छा है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बैंकॉक और जकार्ता के बाजारों में तेजी है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल के बाजार लाल निशान में हैं. अमेरिका के बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 77.10 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.03 डॉलर प्रति बैरल पर है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,457 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,252 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.













QuickLY