बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 324 अंक नीचे लुढ़का
सेंसेक्स 323.71 अंकों की गिरावट के साथ 38,276.63 पर और निफ्टी 100.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,497.90 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 323.71 अंकों की गिरावट के साथ 38,276.63 पर और निफ्टी (Nifty) 100.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,497.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 215.12 अंकों की तेजी के साथ 38,815.46 पर खुला और 323.71 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 38,276.63 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,835.54 के ऊपरी और 38,236.18 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 143.67 अंकों की गिरावट के साथ 14,522.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 122.22 अंकों की गिरावट के साथ 14,301.81 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.25 अंकों की तेजी के साथ 11,651.50 पर खुला और 100.35 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 11,497.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,657.05 के ऊपरी और 11,484.45 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही. यह भी पढ़ें- सेंसेक्स फिर धड़ाम, 39000 अंक से नीचे हुआ बंद
सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.19) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (2.44 फीसदी), ऊर्जा (2.23 फीसदी), तेल एवं गैस (1.36 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी) और धातु (1.25 फीसदी).