शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स100 और निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ बनाई बढ़त
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी अस्थिरता देखी गई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ खुले लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा. सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 28.83 अंक फिसलकर 38,701.99 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 38,854.85 और 38,610.29 के बीच बना रहा.
मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी अस्थिरता देखी गई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ खुले लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा. सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 111.47 अंकों की बढ़त के साथ 38,842.29 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी के साथ 11,589 पर कारोबार चल रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 28.83 अंक फिसलकर 38,701.99 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 38,854.85 और 38,610.29 के बीच बना रहा.
यह भी पढ़ें : बजट के बाद लगातार हो रही है शेयर बाजार में गिरावट, जानें क्यों Sensex और Nifty में मचा है हाहाकार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,536.15 पर खुला, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,593.10 जबकि निचला स्तर 11,516.39 रहा.