आरएसपी के वरिष्ठ नेता टी. जे. चंद्रचूड़न का निधन, केरल के मुख्यमंत्री सहित कई लोगो ने शोक की व्यक्त
आरएसपी के वरिष्ठ नेता टी. जे. चंद्रचूड़न

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर टी. जे. चंद्रचूड़न का आयु संबंधी बीमारियों के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 83 वर्ष के थे. चंद्रचूड़न ने अपने पांच दशक लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वाम राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें: UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, जिस देश में सरदार पटेल जैसा महानायक हो, वह देश आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेक सकता

आरएसपी की पुरानी पीढ़ी के नेता चंद्रचूड़न ने एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था और 2008 में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने थे. वह एक दशक तक इस पद पर रहे.

पेशे से प्रोफेसर चंद्रचूड़न को 1975 में राज्य सचिवालय में जगह मिली थी. उन्होंने 1982, 1987 और 2006 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख के. सुधाकरन समेत सभी दलों के नेताओं ने चंद्रचूड़न के निधन पर शोक व्यक्त किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)