Kailash Sarang Passes Away: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ BJP नेता कैलाश सारंग का निधन, मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश सारंग का मुंबई के एक अस्पताल में निधन

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग (Kailash Sarang) की तबियत पिछले महीने बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया गया था. यहां पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. बीजेपी नेता कैलाश के उम्र से जुड़ी बीमारी को लेकर उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें पहले उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में पहले भर्ती करवाया गया. जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिवार वालों ने इलाज के लिए मुंबई लाया था.

बीजेपी नेता कैलाश सारंग बीमारी की वजह से वे पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. दो साल पहले भी उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वापस वे भोपाल लौंटे. बीजेपी नेता कैलाश के बाद परिवार के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों के साथ ही बीजेपी की तरफ से शोक जताया गया है. हर कोई उनकी आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहा हैं. यह भी पढ़े: राजस्थान: बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का निधन,95 साल की उम्र ले ली अंतिम सांस

बीजेपी नेता कैलाश सारंग का निधन:

बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश सारंग भोपाल में एक वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते थे. वे भोपाल से सांसद भी रहे चुके हैं. कैलाश सारंग पीएम मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र' शीर्षक से किताब लिख चुके हैं वर्तमान में सारंग को मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खेमे का भरोसेमंद नेता माना जाता है.

Share Now

\