बिहार: गायब हुई बीयर की 200 केन, तो अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला, कहा- चूहे गटक गए

बता दें कि भभुआ की अनुमंडल दंडाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताया कि स्थानीय गोदाम में रखे गए जब्त बीयर की केन को नष्ट किये जाने के समय प्लास्टिक से सील केन जगह जगह कटा हुआ मिला. केन देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चूहे इसे कुतर दिए होंगे

फाइल फोटो

पटना. बिहार में भले शराबबंदी लागू होने के बाद इंसानों पीना छोड़ दिया हो, लेकिन चूहों ने शराब पीना अभी भी चालू रखा है. आपको भी यह बात भले ही अटपटी लग रही हो लेकिन सच है. दरअसल पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर जो शराब बरामद गोदाम में रखती है और कुछ दिनों के बाद उसे नष्ट कर देती है. लेकीन कैमूर जिले की एक गोदाम में बीयर की करीब 200 केन गायब होने की खबर सामने आई है. जिसके लिए चूहों को अधिकारीयों ने जिम्मेदार बताया है.

बता दें कि भभुआ की अनुमंडल दंडाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताया कि स्थानीय गोदाम में रखे गए जब्त बीयर की केन को नष्ट किये जाने के समय प्लास्टिक से सील केन जगह जगह कटा हुआ मिला. केन देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चूहे इसे कुतर दिए होंगे. हालांकि, स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना अभी जल्दीबाजी होगी. 5 अप्रैल, 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बिहार के विभिन्न हिस्सों से पुलिस और उत्पाद विभाग ने तकरीबन कई लाख लीटर विदेशी शराब जब्त कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:- बिहार: गंगा में नहा रही 45 साल की महिला से गैंगरेप, वीडियो बना किया वायरल

 गौरतलब हो कि दो साल पहले भी चूहों द्वारा लाखो रूपये का शराब पीने का मामला सामने आया था. जहां शराबबंदी के बाद जब्त कर थानों में रखी गई शराब कम हो गई थी. इस पर आला अफसरों ने थानेदारों से जवाब तलब किया तो थानेदारों ने सारा ठीकरा चूहों पर दे मारा था. अधिकारीयों ने कहा था शराब मालखाने से इसलिए गायब हो गई है, क्योंकि उस शराब को चूहों ने पी लिया.
Share Now

\