जम्मू-कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में ढेर हुए 4 आतंकी, 1 जवान घायल

कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है. अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

सुरक्षाबलों को रफियाबाद में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई. अभी भी मुठभेड़ जारी है. घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी बेस कैंप पहुंचाया गया है.

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ जारी है. आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे थे. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश के दौरान मंगलवार को मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक मेजर व तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर जवानों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकवादियों के लिए कवर फायर भी किया.

Share Now

\