Jharkhand's Adani Power Plant Operational: झारखंड के अडाणी पावर प्लांट की दूसरी यूनिट भी हुई ऑपरेशनल, जगमगा रहा बांग्लादेश

झारखंड की धरती से उत्पादित बिजली से बांग्लादेश जगमग कर रहा है गोड्डा में 1600 मेगावाट की क्षमता वाले अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) के प्लांट की दूसरी यूनिट भी 26 जून से पूरी तरह ऑपरेशनल हो गई है

Adani (Photo: Twitter)

रांची, 27 जून: झारखंड की धरती से उत्पादित बिजली से बांग्लादेश जगमग कर रहा है गोड्डा में 1600 मेगावाट की क्षमता वाले अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) के प्लांट की दूसरी यूनिट भी 26 जून से पूरी तरह ऑपरेशनल हो गई है प्लांट की पहली यूनिट से बीते अप्रैल से ही 748 मेगावाट बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई थी भारत के इस पहले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में बनाई जा रही पूरी बिजली कॉमर्शियल आधार पर सीधे बांग्लादेश को निर्यात की जा रही है. यह भी पढ़े: अडाणी पावर के झारखंड में बिजली घर की 800 मेगावॉट की पहली इकाई चालू

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के जरिए अब प्रतिदिन 1496 मेगावाट की शुद्ध क्षमता के साथ बिजली मिलेगी सनद रहे कि बांग्लादेश को बिजली सप्लाई के लिए अडाणी की कंपनी एपीजेल का बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ 25 साल का करार है यह पावर प्लांट 16 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश का अपनी तरह का पहला पावर प्रोजेक्ट है यहां सीधे ट्रेन से कोयले की सप्लाई होती है.

कंपनी का दावा है कि यह जीरो प्रदूषण वाला प्लांट है यह देश का पहला पावर प्लांट है, जिसने पहले दिन से ही शत-प्रतिशत फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी), एससीआर और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है यहां बनाई जा रही बिजली लिक्विड फ्यूल से उत्पन्न महंगी बिजली की जगह लेगी, जिससे खरीदी गई बिजली की औसत लागत में कमी आएगी गौरतलब है कि गोड्डा पावर प्रोजेक्ट ने जून 2015 के बाद तब आकार लिया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर गये थे.

वहां प्रधानमंत्री मोदी, शेख हसीना के साथ मुलाकात में बांग्लादेश में भारतीय ऊर्जा कंपनियों के जरिए बिजली मुहैया कराये जाने पर सहमति बनी थी प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा के बाद इस दिशा में प्रगति हुई। 11 अगस्त 2015 को अडाणी और बांग्लादेश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए और दो साल बाद अप्रैल 2017 में शेख हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान इम्प्लीमेंटेशन एग्रीमेंट पर मुहर लगी शर्तों के मुताबिक इस प्लांट से उत्पादित बिजली का 25 फीसदी हिस्सा झारखंड को दिया जाना है अडाणी समूह झारखंड को दी जाने वाली 400 मेगावाट बिजली एनटीपीसी से खरीदकर उपलब्ध करायेगा इसके लिए एपीजेएल ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पावर परचेज एग्रीमेंट का प्रस्ताव दिया है लेकिन, इस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 Beat India U19, 3rd Match ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 44 रनों से हराया, अली रज़ा ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd Test 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

WI vs BAN 2nd Test 2024 Pitch Report And Weather Update: जमैका में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या बांग्लादेश के गेंदबाज करेंगे धमाकेदार वापसी, मैच से पहले जानें सबीना पार्क की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Bangladesh Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 5 विकेट से रौंदा, फरगाना हक ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें BAN W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

\