Bihar Coaching Centre Raid: बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों पर SDO टीम ने मारा छापा

दिल्ली की एक कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हुई. यूपीएससी की तैयारी करने राजेंद्र नगर पहुंचे छात्रों की मौत ने सभी को झकझोर दिया है.

Credit -Pixabay

Bihar Coaching Centre Raid: दिल्ली की एक कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हुई. यूपीएससी की तैयारी करने राजेंद्र नगर पहुंचे छात्रों की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. अब प्रशासन अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई कर रहा है. बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों पर एसडीओ टीम ने छापा मारा है. एसडीओ की टीम मंगलवार को मछुआ टोली खजांची रोड स्थित कई कोचिंग संस्थानो पर छापेमारी करने के लिए पहुंची. यह इलाका कोचिंग का हब माना जाता है. बताया जा रहा है कि एसडीओ की टीम दिल्ली की तर्ज पर कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था की जांच के लिए पहुंची थी.

इस छापेमारी की कार्रवाई में एसडीओ की टीम को क्या हाथ लगा है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद दृष्टि आईएएस कोचिंग समेत कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार राजधानी के मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि समेत कई कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में क्लास चलाने की खबर प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. हालांकि बाद में दृष्टि आईएएस की तरफ से अपना पक्ष रखा गया. एक प्रेस नोट जारी कर कोचिंग की तरफ से दुर्भाग्यपूर्ण घटना में छात्रों की असमय और दर्दनाक मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की गई. यह भी पढ़ें: Video: यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहु की कार का भीषण एक्सीडेंट, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

साथ ही छात्रों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहने का भरोसा भी दिया गया. उधर दिल्ली की इस घटना के बाद अन्य राज्य भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. राजस्थान के जयपुर में भी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर सौम्या गुर्जर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ''दिल्ली के राजेंद्र नगर की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए हमने जयपुर नगर निगम के क्षेत्र के अंदर संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी को लेकर एक टीम गठित कर दी है. इसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, नगर निगम ये सुनिश्चित करेगा..

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

Gold Rate Today, January 17, 2026: ऐतिहासिक तेजी के बाद सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें दिल्ली-मुंबई समेत आपके शहर में 22K और 24K का ताजा भाव

\