स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज भारतीय नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बुधवार को स्कार्पीन क्लास की पनडुब्बी आईएनएस करंज को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. समुद्र में परीक्षणों की एक श्रृंखला के बाद करंज को नौसेना में शामिल किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits:: Twitter/@indiannavy)

नई दिल्ली, 10 मार्च :  भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बुधवार को स्कार्पीन क्लास की पनडुब्बी आईएनएस करंज को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. समुद्र में परीक्षणों की एक श्रृंखला के बाद करंज को नौसेना में शामिल किया गया है. नई पनडुब्बी आईएनएस करंज सब-सरफेस से सरफेस मिसाइलों, खतरों को समाप्त करने के लिए हाईटेक सेंसर, वायर-गाइडेड टोरपेडो से लैस है, जिससे हमारी समुद्री शक्ति में इजाफा होगा. यह भी पढ़े:  Chamba Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ नेवी स्टॉफ और अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.

भारतीय नौसेना प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "स्वदेशीकरण और आत्मानिर्भर भारत के लिए यह प्रेरणा भारतीय नौसेना की विकास कहानी है और भविष्य की संचालन क्षमताओं का एक मूल सिद्धांत है."

पनडुब्बी को एडमिरल वी.एस. शेखावत द्वारा कमीशन किया गया, जो पूर्व नौसेना प्रमुख हैं और 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय पूर्व कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं.

Share Now

\