Scorching Heat Across Rajasthan: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, बाड़मेर में 48.8 डिग्री पहुंचा तापमान
राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. हर दिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. राज्य के अधिकांश इलाकों में भीषण लू चल रही है. लू और भीषण गर्मी की चपेट में लगभग हर जिला है.
जयपुर: राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. हर दिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. राज्य के अधिकांश इलाकों में भीषण लू चल रही है. लू और भीषण गर्मी की चपेट में लगभग हर जिला है. गुरुवार को बाड़मेर का पारा रिकॉर्ड तोड़कर 48.8 डिग्री तक पहुंच गया. यहां गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. हर जिले की सड़कों पर इन दिनों दिन के समय सन्नाटा पसरा हुआ है. Heatwave: झुलसाती गर्मी और लू के थपेड़ों से ऐसे करें खुद की हिफाजत.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस गर्मी के मौसम में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है. बाडमेर के बाद फलोदी में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 47.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 47.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 47.2 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 47 डिग्री सेल्सियस रहा.
जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और बीती रात का तापमान 32.9 डिग्री रहा. वहीं इससे पहले 19 मई को जयपुर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया था.
राजस्थान लगातार बढ़ते तापमान से जूझ रहा है, गुरुवार को राज्य में संदिग्ध लू से पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि खैरथल जिले में पांच मोर भी मृत पाए गए.