Schools Reopening Guidelines Across India: 15 अक्‍टूबर से कैसे और किन शर्तों पर खुलेंगे स्‍कूल, यहां पढ़ें पूर्ण दिशानिर्देश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे अपने हालातों को देखते और पैरेंट्स की सहमति से स्कूल खोल सकते हैं. किसी बच्चे को जबरदस्ती नहीं बुलाया जाएगा.

Schools Reopening Guidelines Across India: 15 अक्‍टूबर से कैसे और किन शर्तों पर खुलेंगे स्‍कूल, यहां पढ़ें पूर्ण दिशानिर्देश
स्कूल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच जनजीवन सामान्‍य करने की कोशिशें जारी हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने 15 अक्‍टूबर से सभी स्‍कूल खोलने की अनुमति दे दी है, इससे पहले सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल खोलने की छूट दी गई थी. फिलहाल यह छूट केवल नॉन-कंटेनमेंट जोन में आने वाले इलाकों के लिए दी गई है. स्‍कूल कब से खोले जाएंगे यह राज्य सरकार तय करेगी. शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने करने का आग्रह किया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने ट्वीट कर कहा कि छात्र अभिभावकों की लिखित सहमति से ही स्कूलों में जा सकते हैं. दिशानिर्देश स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL) के अनुसार जारी किए गए हैं. यह भी पढ़ें | Unlock 5 Guidelines: अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, बुजुर्गों के लिये कितना सही है माहौल! 

शिक्षा मंत्री ने कहा, छात्र शारीरिक रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प चुन सकते हैं." केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे अपने हालातों को देखते और पैरेंट्स की सहमति से स्कूल खोल सकते हैं. किसी बच्चे को जबरदस्ती नहीं बुलाया जाएगा. SOP दो हिस्सों में है. पहला हिस्सा स्कूल खोलने के दौरान बच्चों की हेल्थ सेफ्टी के बारे में है. दूसरा शारीरिक / सामाजिक भेद के साथ सीखना. यह भी पढ़ें | Unlock 5.0: कोरोना संकट के बीच देश के इन हिस्सों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, रेस्टोरेंट और बार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी. 

इन शर्तों पर खुलेंगे स्कूल:

30 सितंबर को, गृह मंत्रालय (MHA) ने अपने अनलॉक 5 दिशानिर्देशों में कहा कि राज्य सरकारों को 15 अक्टूबर से एक क्रमबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति है. नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्कूल खोलने पर राज्य अपने निर्णय ले सकते हैं. अनलॉक 5 दिशानिर्देशों में कहा गया है कि छात्र अभिभावकों की लिखित सहमति से कक्षाओं में भाग ले सकते हैं.


संबंधित खबरें

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

Rajasthan School Holiday Update: राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां खत्म, आज से सभी जिलों में खुलेंगे स्कूल; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Meta ने भारत से मांगी माफी, मार्क जुकरबर्ग के लोकसभा चुनाव 2024 पर दिए बयान को बताया गलत

\