ओडिशा में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी की मौत के बाद स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार

कालाहांडी जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को कथित लापरवाही के लिए गिरफ्तार किया गया है जिसके चलते छात्रावास में रहने वाले 10 साल के एक बीमार विद्यार्थी की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र असीस माझी 13 जुलाई से तेज बुखार से पीड़ित था और उसे इलाज के लिए छात्रावास से अस्पताल नहीं ले जाया गया. लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

भवानीपटना : कालाहांडी जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को कथित लापरवाही के लिए गिरफ्तार किया गया है जिसके चलते छात्रावास में रहने वाले 10 साल के एक बीमार विद्यार्थी की मौत हो गई थी.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना आदिवासी बच्चों के लिए बने अधमुंदा रेजिडेंशियल स्कूल में जुलाई में हुई थी.

यह भी पढ़ें : झारखंड: बीफ को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के लिए शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र असीस माझी 13 जुलाई से तेज बुखार से पीड़ित था और उसे इलाज के लिए छात्रावास से अस्पताल नहीं ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा के विद्यार्थी की दादी 17 जुलाई को स्कूल आई थीं जब उन्हें उसकी बीमारी का पता चला और उसे भवानीपटना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने बताया कि बच्चे की उसी दिन मौत हो गई. इसके बाद माझी के दादा ने पुलिस में शिकायत दी कि स्कूल अधिकारियों की  अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं.

Share Now

\